भारतीय जनता पार्टी ‘बीजेपी’ से नजदीकी रखने के बावजूद योगगुरु बाबा रामदेव पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की बजाय राहुल गांधी का प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन करने को तैयार है.
राजस्थान में चुनावी दौरे में व्यस्त बाबा रामदेव ने ‘इंडिया टुडे’ से खास बातचीत में कहा, ‘अगर राहुल ब्लैक मनी वापस लाने का वादा करते हैं तो उन्हें प्रधानमंत्री बनवाने में कोई आपत्ति नहीं है.’ हालांकि बाबा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेने से नहीं चूके. वह बोले, ‘राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ में अपने भाषण में कहा था कि छत्तीसगढ़ अमीर है लेकिन जनता गरीब है. मैं कहता हूं कि राहुल गांधी के खानदान ने अमीर देश को गरीब बना दिया है.’
बाबा रामेदव ने कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि उनके पुरखों ने देश में ऐसा सिस्टम बनाया जिसने ब्लैक मनी पैदा किया और भ्रष्टाचार बढ़ाया. काले धन के मुद्दे पर अभी तक मुख्य रूप से कांग्रेस को निशाने पर लेने वाले योग गुरु बाबा रामदेव के निशाने पर अब सारी पर्टियां आ गई हैं. वह कहते हैं, ‘सभी राजनीतिक दलों के हाइकमान को स्थापित करने में ब्लैक मनी यानी काले धन का उपयोग हो रहा है. इसी से देश की राजनीति में माफिया हावी होते जा रहे हैं.’