समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया है. लखनऊ में रामगोपाल यादव ने कहा कि लोग अब यह कहने लगे हैं कि अगर अखिलेश यादव दोबारा मुख्यमंत्री बन जाते हैं तो वह प्रधानमंत्री पद के मैटेरियल हो जाएंगे.
रामगोपाल यादव ने कहा कि बहुत सारी ताकते हैं जो कि अखिलेश और समाजवादी पार्टी को रोकने में लगी हैं, लेकिन जन समर्थन इतना जबरदस्त है कि अब कोई भी उत्तर प्रदेश में उनको रिपीट करने से नहीं रोक सकता.
पहले भी हमेशा साथ रहे हैं रामगोपाल
गौरतलब है कि जब समाजवादी परिवार में झगड़ा चल रहा था तो उस दौरान रामगोपाल यादव लगातार अखिलेश यादव के पक्ष में खड़े हुए नजर आए थे. उन्होंने लगातार शिवपाल यादव और अमर सिंह का खुले तौर पर विरोध किया था और अखिलेश के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था.
अखिलेश को बनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष
रामगोपाल यादव ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी का आपातकालीन राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाकर अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवाया था, उन्होंने ही चुनाव आयोग में अखिलेश पक्ष की पैरवी की थी.