अयोध्या की श्रीरामजन्मभूमि में विराजमान रामलला को बसंत पंचमी के मौके पर खास पहनावा पहनाया जाएगा. इस मौके पर खादी से बने कपड़े तैयार किए गए हैं, जिनको बीते दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दिया गया है.
फैशन डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने रामलला के लिए खादी से बनी खास ड्रेस को तैयार किया है. इस पोशाक को खादी इंडिया और विलेज इंडस्ट्री बोर्ड के सहयोग से बनाया गया है.
Lucknow: Clothes of Khadi fabric made for Ramlalla by a fashion deisgner, in collaboration with Khadi and Village Industries Board of the state. The clothes were handed over to CM Yogi Adityanath yesterday. pic.twitter.com/RFgvicsv1a
— ANI UP (@ANINewsUP) February 16, 2021
बीते दिन मनीष त्रिपाठी ने खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को रामलला के लिए खास तौर पर तैयार की गई ड्रेस को सौंपा. रामलला के अलावा सीता, हनुमान और लक्ष्मण के लिए भी खादी से बने खास पोशाक तैयार किए गए हैं.
आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से चल रहा है. तबतक रामलला को जन्मभूमि स्थान पर ही एक मंदिर में विराजमान किया गया है. बीते दिनों ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या का दौरा किया था और रामलला के दर्शन किए थे.