राम की नगरी अयोध्या में एक बार फिर से सत्रह महीने के अंतराल के बाद लोकप्रिय रामलीला का मंचन शुरू हो गया है. अयोध्या अनुसंधान केन्द्र में बुधवार को यहां रामलीला के अंतर्गत पृथ्वी पुकार नारद मोह का मंचन हुआ.
'बेटे' ने बंद कराई थी 'पिता' की योजना
अयोध्या में रामलीला के प्रतिदिन के शो की शुरूआत 20 मई 2004 को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने कराई थी. उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शासनकाल में 24 नवंबर 2015 को यह कार्यक्रम बंद कर दिया गया था क्योंकि राज्य के संस्कृति विभाग ने इसके लिए अनुदान देना बंद कर दिया था.
योगी ने फिर कराया शुरू
वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद विभाग ने इस शो को फिर से शुरू करने का आदेश दिया और रामलीला के लिए अच्छा खासा बजट मंजूर किया.