scorecardresearch
 

रामपुर CAA हिंसा: 'मजदूर बेटा हो गया गिरफ्तार, अब भूखा है परिवार'

रामपुर में जमीर की मां ने कहा कि मेरा बेटा मजदूरी करता है और मैं कुरान पढ़ाती हूं. इससे ही हमारा घर चलता है. अब मेरा बेटा पुलिस ले गई है हमारे घर में खाने पीने की परेशानी हो रही है. जमीर की मां ने कहा कि अब हमें मांग-मांग कर खाना पड़ रहा है और हम दाने दाने को मोहताज हैं.

Advertisement
X
रामपुर में 21 दिसंबर को हुई थी हिंसा (फोटो-पीटीआई)
रामपुर में 21 दिसंबर को हुई थी हिंसा (फोटो-पीटीआई)

Advertisement

  • पुलिस एक्शन के बाद रामपुर में खौफ
  • 'भूखे पेट सोने को मजबूर'
  • 'बेकसूर बेटे को पकड़ ले गई पुलिस'

उत्तर प्रदेश के रामपुर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बाद पुलिस के एक्शन ने खौफ पैदा कर दिया है. लोग सहमे हैं, सबको अनहोनी की आशंका है. पुलिस गिरफ्तारी कर रही है. गिरफ्तार लोगों के परिजनों का कहना है कि पुलिस बेकसूर लोगों को उठा कर ले गई है. इनका कहना है कि वे लोग गरीब आदमी हैं और मजदूरी कर गुजारा करते हैं, पुलिस की गिरफ्तारी ने फाकाकशी की नौबत ला दी है.

'बेटा मजदूरी करता है, मैं कुरान पढ़ाती हूं'

रामपुर पुलिस ने रामपुर में हुए हंगामे में जमीर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद इस शख्स के घर में हाहाकार मचा है. गिरफ्तार जमीर की पत्नी तस्लीमा ने कहा है कि मेरे पति मजदूरी का काम करते हैं और वे नमाज पढ़कर आए थे तभी पीछे से पुलिस आई और उन्हें पकड़ कर ले गई.

Advertisement

जमीर की मां ने कहा कि मेरा बेटा मजदूरी करता है और मैं कुरान पढ़ाती हूं. इससे ही हमारा घर चलता है. अब मेरा बेटे को पुलिस ले गई है. हमारे घर में खाने पीने की परेशानी हो रही है. जमीर की मां ने कहा कि अब हमें मांग-मांग कर खाना पड़ रहा है और हम दाने-दाने को मोहताज हैं.

किराए के घर में गुजारा

पुलिस ने हंगामे के आरोप में महमूद नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है. महमूद की पत्नी शमीमा का कहना है कि उनके पति मजदूरी करते हैं और उनका किराए का घर है.  शमीमा ने कहा कि उनके घर में पति के अलावा कोई नहीं है. गिरफ्तारी के बाद अब खाने-पीने की परेशानी हो रही है. हालात इतने खराब हुए कभी किसी के घर से खाना मांग कर खाना पड़ रहा है तो कभी भूखे पटे सोना पड़ रहा है.

पति-पत्नी की मजदूरी से चलता है घर

गिरफ्तार पप्पू की पत्नी सीमा का कहना है कि मेरे पति कार चलाते हैं और वे किराए के मकान में रहते हैं. सीमा ने कहा कि हम दोनों पति पत्नी काम करते हैं तभी घर चलता है. अब पति की गिरफ्तारी के बाद पूरे परिवार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

हिंसा में एक व्यक्ति की मौत

बता दें कि यूपी के रामपुर में 21 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे, 5 दोपहिया वाहन जला दिए गए थे और एक कार में आग लगा दी गई थी. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, अब पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. 

(रामपुर से आमिर खान की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement