scorecardresearch
 

रामपुर में जयाप्रदा ने गाया 'मेरी जंग' फिल्म का गीत, निकाले जा रहे सियासी मायने

सपा नेता आजम खान के गढ़ रामपुर में पूर्व सांसद जयाप्रदा ने 'मेरी जंग' फिल्म का गीत गाकर महिला वोटरों को लुभाने की कोशिश की. उनके इस गीत के बड़े सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. उन्होंने अपने गाने से चुनाव जीतने का विश्वास भी जताया.

Advertisement
X
बीजेपी महिला सम्मेलन में जयाप्रदा
बीजेपी महिला सम्मेलन में जयाप्रदा

Advertisement

  • आजम खान के सांसद बनने से खाली हुई है विधानसभा सीट
  • बीजेपी के महिला सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं जया

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के गढ़ माने जाने वाले रामपुर में होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रचार-प्रसार जोरशोर से शुरू कर दिया है. इसके जरिए बीजेपी अपने विरोधियों को ताकत का एहसास करा रही है. रामपुर में बीजेपी ताबड़तोड़ रैलियां आयोजित कर रही है और चुनावी माहौल अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बीजेपी ने महिला सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें पूर्व सांसद जयाप्रदा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं.

इस दौरान बीजेपी नेता जयाप्रदा ने मंच से 'मेरी जंग' फिल्म का गीत भी गया, जिसके बड़े सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इस गीत के जरिए जयाप्रदा ने महिला वोटरों को लुभाने की कोशिश करने के साथ ही वाहवाही बटोरी. उन्होंने अपने गाने से चुनाव जीतने का विश्वास भी जताया. हालिया लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने जयाप्रदा को हराया था. लोकसभा चुनाव में रामपुर सीट से जयाप्रदा ने बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा था. आजम खान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधानसभा सीट खाली हो गई है, जिस ही चुनाव हो रहे हैं. बीजेपी इस सीट को जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है.

Advertisement

वहीं, महिला सम्मेलन से पहले गुरुवार को रामपुर में बीजेपी ने मतदाता जागरूकता बाइक रैली निकालकर अपने विरोधियों को ताकत दिखाई थी. अब बीजेपी ने महिला सम्मेलन के जरिए अपनी ताकत का अंदाजा अपने राजनीतिक विरोधियों को कराया. इस सम्मेलन की मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जयाप्रदा रहीं और उन्होंने गीत गाकर महफिल जमा दी. जयाप्रदा के गीत के बोले थे- जीत जाएंगे हम, तू अगर संग है.

उनके इस गाने के दौरान सभागार में मौजूद महिलाओं ने तालियों से उनका स्वागत किया. जयाप्रदा के इस गीत के बाद से ऐसा माना जा रहा है कि अब बीजेपी के विरोधी और बढ़-चढ़कर चुनाव के मैदान में उतरेंगे. आपको बता दें कि रामपुर में उपचुनाव का आगाज हो जाने के बाद बीजेपी ने रामपुर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपनी मुहिम शुरू की है.

शुक्रवार को बीजेपी ने रामपुर के उत्सव पैलेस में महिला सम्मेलन का आयोजन किया, जिसमें रामपुर की पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा ने बीजेपी की जीत के लिए महिलाओं को लुभाने के लिए एक पुराना गाना पेश किया- जिन्दगी हर कदम एक नई जंग है, जीत जाएंगे हम तू अगर संग है. जयाप्रदा ने 'मेरी जंग' फिल्म के गीत के जरिए वहां मौजूद महिलाओं का मनमोह लिया और पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

Advertisement
Advertisement