Rampur Bypoll Results: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार घनश्याम लोधी ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. आजम खान के गढ़ में बीजेपी के घनश्याम ने समाजवादी पार्टी (सपा) के आसिम राजा को बड़े अंतर से शिकस्त देकर भगवा लहरा दिया है.
घनश्याम लोधी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के आसिम राजा को 42 वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया है. मुस्लिम बाहुल्य रामपुर सीट को आजम खान का गढ़ माना जाता है. आसिम राजा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान एक्टिव भी नजर आए लेकिन सपा को अपने सबसे मजबूत गढ़ में से एक रामपुर में शिकस्त खानी पड़ी.
अपडेट्स
- बीजेपी के घनश्याम लोधी जीते. सपा के आसिम राजा को दी शिकस्त.
- ताजा जानकारी के अनुसार बीजेपी के घनश्याम सिंह लोधी 27365 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के असीम रजा चल रहे हैं.
- 15 राउंड की मतगणना के बाद सपा के आसिम राजा 13288 वोट से आगे.
- सपा के उम्मीदवार आसिम राजा ने 13 राउंड की मतगणना के बाद 9098 वोट से बढ़त बना ली है.
- सपा उम्मीदवार 12 राउंड के बाद 4854 वोट से आगे है.
- सपा उम्मीदवार 11 राउंड की मतगणना के बाद 7381 वोट से आगे.
- 10 राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार को 11386 वोट से बढ़त.
- 9 राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार क 12158 वोट से बढ़त.
- 8 राउंड की मतगणना के बाद सपा को 10006 वोट से बढ़त.
- सपा उम्मीदवार आसिम राजा 10447 वोट से आगे, बीजेपी घनश्याम सिंह लोधी दूसरे नंबर पर.
- आसिम राजा ने बनाई बड़ी बढ़त, अब 8054 वोट से आगे निकले.
- बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी करीब सात हजार वोट से पिछड़े. बीजेपी के घनश्याम को अब तक 15462 वोट मिले हैं. सपा के आसिम राजा को मिले 22219 वोट.
- सपा के आसिम राजा 5894 वोट से आगे हुए.
- पहले राउंड की मतगणना के बाद सपा के आसिम राजा 767 वोट से आगे चल रहे हैं. पहले राउंड में कुल 4135 मत गिने गए हैं.
आसिम ने जताया जीत का विश्वास
वोटों की गिनती से पहले आसिम राजा ने अपनी जीत का विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने हमारे मतदाताओं को रोकने और बूथ से दूर रखने की काफी कोशिश की. आसिम राजा ने कहा कि यही कारण रहा कि मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. उन्होंने कहा कि इससे जीत का अंतर प्रभावित हो सकता है लेकिन हम चुनाव जीतेंगे.
मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात
मतगणना स्थल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. भारी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. रामपुर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव में 23 जून को मतदान हुआ था. रामपुर सीट को समाजवादी पार्टी और आजम खान का गढ़ माना जाता था.
आजम के इस्तीफे से रिक्त हुई थी सीट
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से सांसद निर्वाचित हुए थे. आजम खान हाल ही में संपन्न यूपी विधानसभा चुनाव में विधायक निर्वाचित हुए. विधानसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद आजम खान ने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.