scorecardresearch
 

UP: रामपुर में आजम खान से मिले तौकीर रजा, बोले- एक होकर लेंगे हुकूमत से हिसाब

बरेली की मशहूर दरगाह आला हजरत के सिलसिले से ताल्लुक रखने वाले मौलाना तौकीर रजा खान ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से रामपुर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. दोनों के बीच आधे घंटे से ज्यादा बातचीत हुई.

Advertisement
X
आईएमसी चीफ मौलाना तौकीर रजा खान ने सपा नेता आजम खान से मुलाकात की. (File Photo)
आईएमसी चीफ मौलाना तौकीर रजा खान ने सपा नेता आजम खान से मुलाकात की. (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बरेली की मशहूर दरगाह से ताल्लुक रखते हैं तौकीर रजा
  • आजम खान 27 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए

आईएमसी चीफ मौलाना तौकीर रजा खान शनिवार को सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से मिलने रामपुर पहुंचे. यहां दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही. बाद में तौकीर रजा ने मीडिया से बातचीत में बीजेपी सरकार पर हमला बोला. तौकीर रजा ने कहा कि हम सब एक होकर हुकूमत से हिसाब लेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि आजम खान को ये नई जिंदगी मिली है.

Advertisement

सपा विधायक आजम खान 27 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा होकर दो दिन पहले अपने गृह जनपद रामपुर पहुंचे हैं. इस बीच उनसे मिलने के लिए नेताओं का तांता लग रहा है. अब आजम खान से मुलाकात को लेकर मुस्लिम राजनीति का फेमस चेहरा और इत्तेहादुल मुस्लिमीन काउंसिल के चीफ और बरेली की मशहूर दरगाह आला हजरत से ताल्लुक रखने वाले मौलाना तौकीर रजा खान का नाम भी जुड़ चुका है. 

एक होकर हुकूमत से हिसाब लिया जाएगा

मौलाना तौकीर रजा खान आजम खान से मिलने उनके घर रामपुर पहुंचे. यहां पर दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक मुलाकात हुई और हाल-चाल को लेकर चर्चा भी हुई, उसके बाद मौलाना तौकीर रजा खान मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने अपनी इस मुलाकात को मुबारकबादी की मुलाकात बताया और बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया. उनका कहना था कि मुत्ताहिद (एक होकर) होकर हुकूमत से हिसाब लिया जाएगा.

Advertisement

अल्लाह को आजम से कोई बड़ा काम लेना है...

बकौल मौलाना तौकीर रजा, 'अपनी खुशी का इजहार करने आए हैं और जो जुल्म और ज्यादती हुई है उसके खिलाफ मुत्ताहिद होकर इंशा अल्लाह आगे का दाए अमल बनाया जाएगा और मुस्तकिल मिजाजी संजीदगी के साथ आगे काम किया जाएगा. आजम खान को बेगुनाहियों की जो 27 महीने सजा भुगतनी पड़ी है, उसका हिसाब इंशा अल्लाह हुकूमत से लिया जाएगा. आज तो मैं इस्तकबाल के लिए आया था. मुबारकबाद पेश करने के लिए आया था. मैं यह समझता हूं कि आजम भाई को नई जिंदगी मिली है. अल्लाह को इनसे कोई बड़ा काम लेना है, इसलिए इन्हें वापस हम लोगों के दरमियान यह तशरीफ लाए हैं और मैं दुआ करता हूं अल्लाह तबारक और ताला से कि जिस काम की जरूरत है- अल्लाह तबारक और ताला इनसे वह काम ले.'

Advertisement
Advertisement