scorecardresearch
 

आजम खान कोरोना से लड़ रहे जंग, पत्नी फातिमा ने जिला अस्पताल को दान किए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर

बताया गया है कि तजीन फातिमा की तरफ से ये सिलेंडर उनकी विधायक निधि से खरीदकर दिए गए हैं. इस समय उनके पति जरूर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, लेकिन फातिमा नहीं चाहतीं कि कोई भी दूसरा मरीज ऑक्सीजन की कमी की वजह से दर-दर भटकने को मजबूर हो.

Advertisement
X
 आजम खान की पत्नी ने अस्पताल को 100 ऑक्सीजन सिलेंडर दान में दिए
आजम खान की पत्नी ने अस्पताल को 100 ऑक्सीजन सिलेंडर दान में दिए
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जिला अस्पताल को दिए 15-15 लीटर के 100 सिलेंडर
  • फातिमा ने मुख्य विकास अधिकारी को लिखी थी चिट्ठी
  • लखनऊ के मेदांता में इलाज करवा रहे आजम खान

रामपुर से सांसद आजम खान की तबीयत पिछले कई दिनों से गंभीर बनी हुई है. उनका लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कोरोना का इलाज जारी है. उन्हें सांस लेने में तकलीफ है और उनका ऑक्सीजन लेवल भी थोड़ा कम है. लेकिन मुश्किल समय में भी आजम खान की पत्नी और रामपुर से विधायक तजीन फातिमा ने बड़ा काम कर दिया है. उनकी तरफ से जिला अस्पताल को 100 ऑक्सीजन सिलेंडर दान में दिए गए.

Advertisement

बताया गया है कि तजीन फातिमा की तरफ से ये सिलेंडर उनकी विधायक निधि से खरीदकर दिए गए हैं. इस समय उनके पति जरूर कोरोना से जंग लड़ रहे हैं, लेकिन वह नहीं चाहती हैं कि कोई भी दूसरा मरीज ऑक्सीजन की कमी की वजह से दर-दर भटकने को मजबूर हो. इसी वजह से उनकी तरफ से ये बड़ी सहायता की गई है.

इससे पहले उनकी तरफ से इस प्रस्ताव को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को एक चिट्ठी लिखी गई थी. जब वहां से प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई, तब उनकी तरफ से जिला अस्पताल को 15 लीटर के 100 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए.

कैसे है आजम खान की तबीयत?

आजम खान की बात करें तो वे पिछले कई दिनों से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. वे सीतापुर जेल में ही कोरोना का शिकार हुए थे और प्रथामिक जांच के बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट करने की सलाह दी गई थी. बीच में उनकी सेहत में तेजी से सुधार देखने को मिला था, लेकिन फिर दोबारा उन्हें ऑक्सीजन लेने में तकलीफ होने लगी. उनके लंग्स में इफेक्शन आया है, ऐसे में स्थिति गंभीर है.

Advertisement

अभी के लिए डॉक्टर यहीं उम्मीद जता रहे हैं कि उनके ट्रीटमेंट की वजह से आजम खान जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. वैसे आजम खान के बेटे अबदुल्ला जरूर कोरोना को हरा चुके हैं. वे भी पिता संग पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन उनकी सेहत में तेजी से सुधार हुआ और उन्होंने खुद को इस वायरस से मुक्त कर लिया.

क्लिक करें- आजम खान की तबीयत फिर बिगड़ी, फेफड़ों में समस्या, ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया 

2020 से जेल में बंद आजम खान

बता दें कि आजम खान फरवरी 2020 से ही सीतापुर जेल में बंद हैं. उन पर रामपुर में अवैध जमीन कब्जाने और फर्जी प्रमाणपत्र बनाने जैसे कई आरोप लगे हैं. आजम के बेटे अब्दुल्ला पर भी फर्जी प्रमाणपत्र से जुड़े कई मामले दर्ज हैं और वे भी पिता संग जेल में ही बंद हैं. एक तरफ आजम पर 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं तो वहीं उनके बेटे अब्दुल्ला पर भी 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं.  

Advertisement
Advertisement