सूत्रों का कहना है कि पुलिस उनसे जौहर ट्रस्ट के बारे में पूछताछ कर सकती है. आजम खान की बहन निखत अफलाक भी जौहर ट्रस्ट की मेंबर है.
आजम खान पर जमीन कब्जाने, भैंस चोरी, डकैती, किताब चोरी के 29 मामले दर्ज होने के बाद और कोर्ट में जमानत खारिज होने के बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
पुलिस ने आजम खान के खिलाफ अब डकैती के चार मुकदमे भी दर्ज कर लिए हैं. ताजा मामले में आजम खान पर महिला की गैर इरादतन हत्या का भी आरोप है.
उनके भाई और बेटे पर भी हत्या के प्रयास का मुकदमा किया गया है और इसमें भी आजम खान का नाम है. इन मामलों में उनके खिलाफ संगीन धाराएं लगी हैं. जमीन कब्जाने के 28 और किताब चोरी के एक मामले में अदालत ने आजम खान की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिसके बाद उन पर गिरफ्तारी का खतरा बढ़ गया है.