वाराणसी में चौबेपुर थाना क्षेत्र के कैथी (बारी) गांव के पास पुरानी हवाई पट्टी के पास मंगलवार की देर रात किशोरी (15) का अर्धनग्न शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. देर रात तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, कैथी गांव के पास हवाई पट्टी के किनारे बिजली के हाईटेंशन टावर के पास से झाड़ियों में एक ग्रामीण ने किशोरी का शव देख कर पुलिस को सूचना दी. वह अर्धनग्न अवस्था में पड़ी थी. उसका गला घोंटे जाने का निशान मिला है. आशंका जताई जा रही है कि रेप कर गला दबाकर हत्या की गई है.
पुलिस के मुताबिक, किशोरी के साथ रेप कर दरिंदों ने उसकी हत्या कर दी. उसके शव को यहां फेंक कर फरार हो गए. शव को कब्जे में ले लिया गया है. शिनाख्त करने के साथ मामले की छानबीन की जा रही है.