उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में एक लड़की के साथ मोहल्ले के रहने वाले तीन सगे भाईयों ने रेप की कोशिश की. नाकाम रहने पर उन लोगों ने लड़की को बुरी तरह पीटा. किसी तरह लड़की जान बचाकर घर पहुंची. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार इज्जतनगर के कृष्णानगर कॉलोनी निवासी एक लड़की रविवार शाम अपने भाई के घर से राखी बांध कर टेम्पो से लौटी. टेम्पो से उतरते ही मोहल्ले के रहने वाले तीन सगे भाईयों जितेन्द्र, दिनेश, विनोद सहित पांच युवकों ने लड़की को घेर लिया.
आरोप है कि उन लोगों ने लड़की से रेप करने की कोशिश की. लड़की के विरोध करने पर आरोपियों ने उसको बुरी तरह पीटा. लड़की किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागी और घर पहुंचकर बेहोश हो गई.
परिवार के लोगों ने आनन-फानन में घायल लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए दो आरोपियों जितेन्द्र और दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि घटना के वक्त आरोपियों का लड़की के भाई से झगड़ा हो रहा था. भाई को बचाने में उसको चोट लगी है. फिलहाल लड़की की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है.