scorecardresearch
 

यूपीः कर्ज चुकाने के लिए रेप पीड़ित ने नवजात को 3 हजार में बेचा

गरीबी में डूबी रेप पीड़ित नाबालिग को कर्ज भरने के लिए अपनी तीन महीने की दुधमुंही बच्ची को तीन हजार रुपये में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा है. मामला यूपी के सीतापुर का है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

गरीबी में डूबी रेप पीड़ित नाबालिग को कर्ज भरने के लिए अपनी तीन महीने की दुधमुंही बच्ची को तीन हजार रुपये में बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा है. मामला यूपी के सीतापुर का है.

Advertisement

पीड़ित मां का कहना है कि वो बेहद गरीब है. घर में खाने के बर्तन के नाम पर सिर्फ दो ही बर्तन है, जिसकी वजह से वह बच्ची का पालन-पोषण नहीं कर पा रही थी.

3 महीनों में ही उस पर दूधवाले, दवाइयों और इलाके के लोगों का काफी कर्ज बढ़ गया था. लोगों ने अपना-अपना पैसा भी मांगना शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से उसको मासूम को बेचने जैसा कठोर कदम उठाना पड़ा.

मासूम को बेच देने की खबर को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम सदर मौके पर पहुंची और उन्होंने पीड़ित के परिवार वालों से बातचीत की और सरकारी सुविधाएं दिलाने का वादा किया. एसडीएम सदर ने इस बात को माना कि परिवार में काफी गरीबी है और सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. यही वजह है कि गरीबी और कर्ज से परेशान परिवार वालों ने मासूम को 3 हज़ार में बेच दिया है.

Advertisement

गौरतलब है कि यूपी के सीतापुर जिले में रेप की शिकार 15 साल की नाबालिग गर्भवती पीड़ित लड़की काफी समय से लगातार अधिकारियों के चक्कर लगाती रही, लेकिन वो आरोपी लड़के के खिलाफ आखिर तक मुकदमा नहीं लिखवा सकी. इसी बीच पीड़ित लड़की ने 9 महीने बाद यानी 18 दिसम्बर 2014 को एक प्यारी सी बच्ची को खैराबाद के सरकारी अस्पताल में जन्म दिया.

बच्चे की खबर सुनते ही पुलिस वालों के होश फाख़्ता हो गए. पुलिस वालों ने उसी दिन पीड़ित से तहरीर लेकर आरोपी के खिलाफ धारा 376A सहित पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया, लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की.

रेप के आरोपी को सजा दिलाने के लिए पीड़ित मां मासूम को लेकर पिछले 3 महीनों तक लगातार अधिकारियों के यहां चक्कर लगाती रही, काफी मशक्कत के बाद पीड़िता आरोपी को गिरफ्तार करवा कर जेल पाई, लेकिन फिर भी पुलिस के आलाधिकारी कैमरे के सामने खुद बोलने से बचते नजर आए.

सीतापुर से 8 किलोमीटर दूर खैराबाद कस्बे का रहने वाला ये मुस्लिम परिवार बेहद गरीब है. घर के नाम पर एक छोटी से झुग्गी है. खाना पकाने वाले बर्तनों के नाम सिर्फ 2 ही बर्तन दिखाई दिए, जिस जगह ये परिवार रहता है वो भी किसी की दी हुई जमीन का एक छोटा सा टुकड़ा है. इस परिवार के पास सरकारी सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है.

Advertisement

सरकार की कोई भी योजना इस परिवार तक कभी नहीं पहुंची. साल 2014 इस परिवार पर कहर बन कर टूटा. जनवरी 2014 में इसी घर की एक नाबालिग लड़की के साथ उसी के पड़ोस के रहने वाले साबित अली ने शादी का झांसा देकर रेप किया. आरोप है की पीड़ित के गर्भवती होने के बाद आरोपी ने शादी की बात कह कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की.

मामला ठंडा होने पर आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया. मामला थाने पहुंचा, लेकिन वहां पर भी कोई मदद नहीं मिली. इसके बाद गर्भवती पीड़ित नाबालिग लड़की लगातार थाने से लेकर पुलिस के आला अधिकारियों तक हर रोज चक्कर लगाती रही, लेकिन बेरहम अधिकारियों ने उसकी बेबसी की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया.

आखिरकार 3 महीना पहले नाबालिग पीड़िता ने सरकारी अस्पताल में एक मासूम से बच्चे को जन्म दिया. इस गरीब मुस्लिम परिवार ने किसी तरह 3 महीने तक मासूम को लोगों से कर्ज लेकर बड़ी ही मुश्किलों से पाला, लेकिन लोग अपना दिया हुआ पैसा वापस मांगने लगे, जिससे परेशान पीड़ित मां ने कर्ज को चुकाने के लिए अपने 3 महीने के कलेजे के टुकड़े को एक परिवार को महज 3 हजार में बेच डाला. परिवार को इससे भी राहत नहीं मिली कर्ज का भार आज भी परिवार पर है और लोग अपने कर्ज की वापसी मांग रहे हैं.

Advertisement
Advertisement