scorecardresearch
 

एलएलबी की छात्रा से दुष्कर्म, पांच गिरफ्तार

मेरठ के एक गेस्ट हाउस मालिक पर एलएलबी की एक छात्रा से दुष्कर्म करने और उसे बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया गया है. तीन फरवरी को हुए इस हादसे के संबंध में पीड़िता के शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मेरठ के एक गेस्ट हाउस मालिक पर एलएलबी की एक छात्रा से दुष्कर्म करने और उसे बुरी तरह पीटने का आरोप लगाया गया है. तीन फरवरी को हुए इस हादसे के संबंध में पीड़िता के शिकायत करने के बाद पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

सिविल लाइन इलाकें की पुलिस अधिकारी वंदना मिश्रा ने पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर बताया कि मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार के एक गेस्ट हाउस में मेरठ कॉलेज की एलएलबी की छात्रा नौकरी करती है. आरोप है कि गेस्ट हाउस मालिक सुभाष भारती ने कथित रूप से छात्रा से अनैतिक संबंध बनाए और टेस्ट ट्यूब से बच्चा पैदा करने का दबाव बनाया. छात्रा के इंकार करने पर तीन फरवरी की शाम को उसको बुरी तरह पीटा गया. शोर सुनकर लोग वहां पहुंचे तो आरोपी छात्रा को छोड़ कर फरार हो गया.

पुलिस ने हादसे के संबंध में गेस्ट हाउस मालिक सुभाष भारती, अमन हॉस्पिटल के मालिक तैमूर और उसके साथियों के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करके सुभाष भारती, तैमूर ,मुर्तजा और दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस क्षेत्राधिकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रा की मेडिकल जांच करा कर आज उसके मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए जा रहे हैं.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement