एक विवादास्पद टिप्पणी करते हुए सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के एक नेता तोताराम यादव ने शनिवार को कहा कि रेप लड़के और लड़कियों की आपसी सहमति से होते हैं.
इस सवाल पर कि क्या राज्य में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है , यादव ने कहा, ‘ क्या है बलात्कार? ऐसी कोई चीज नहीं है. लड़के और लड़कियों की आपसी सहमति से होते हैं बलात्कार.’
उन्होंने रेप को दो श्रेणियों में भी बांटा और कहा ‘बलात्कार दो तरह के होते हैं- एक जबरन, जबकि दूसरा आपसी सहमति से.’ इस बीच बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता मनोज मिश्रा ने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तोताराम यादव के बयान की निंदा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता नारी शक्ति का अपमान कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ‘सहमति से होता है रेप’ कह कर सपा नेता ने महिलाओं के बारे में अपनी घटिया सोच को प्रदर्शित किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने वर्ष 2014 में दिए सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘लड़कों से गलतियां हो जाती हैं, तो क्या बलात्कार मामले में फांसी दी जाएगी.’ गौरतलब है कि हाल ही में सत्तारूढ़ दल के एक और विधायक शिवचरण प्रजापति ने कहा था कि बलात्कार के लिए लड़कियां भी कम जिम्मेदार नहीं हैं.
इनपुटः भाषा