उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में अखिलेश सरकार ने प्रदेश में अपनी छवि को रफ्तार देने के लिए रैपिड लाइन बस सेवा शुरू की है. अभी योजना के तहत पूरे यूपी में 203 रैपिड बस सर्विस शुरू की गई हैं. समय पर पहुंचने और समय पर चलने का अनुशासन ही इस रैपिड बस की सेवा की मुख्य खासियत है.
12 बसों को मिली हरी झंडी
यात्री सुबह 8 बजे इन बसों में बैठेंगे और 3 बजे से पहले अपने गंतव्य पहुंच जाएंगे. फिर शाम 4 बजे वही बस वापस चल देगी. इस योजना के शुरू होने से दिल्ली से आगरा, हरिद्वार और बदायूं जैसे शहरों का सफर यात्रियों के लिए पहले से आसान हो जाएगा और इन शहरों के सफर में 1 घंटे से ज्यादा की कमी आने की उम्मीद है. फिलहाल आनंद विहार से 12 रैपिड लाइन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.
इन शहरों को जोड़ा गया बस सेवा से
दिल्ली से उत्तर प्रदेश के शहरों का सफर आसान बनाने के लिए आनंद विहार से 12 रैपिड लाइन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. फिलहाल बरेली, इटावा, ऋषिकेश , बदायूं, मैनपुरी, आगरा, हल्द्वानी, सहित कुल आठ शहरों को रेपिड सेवा से जोड़ा गया है. वहीं रैपिड बस सेवा सफर के वक्त को भी कम करने में मददगार साबित होगी. क्योंकि रैपिड बस के स्टॉपेज कम रखे गए हैं. इससे आमतौर पर सामान्य बसों में हल्द्वानी, बदायूं और रामपुर जैसे शहरों का सफर 9 घंटे से घट कर 8 घंटे का रह जाएगा.
सामान्य होगा किराया
रैपिड बसों की किराया सामान्य रखा गया है. अगर यात्रियों से रैपिड बसों का फीडबैक पॉजीटिव मिलाता है तो आने वालो वक्त में आनंद विहार बस अड्डे पर रैपिड बसों की संख्या को 12 से बढ़ाकर 50 किए जाने की योजना है.