scorecardresearch
 

काशी से पंजाब साधने की कवायद! राहुल-प्रियंका ने परोसा लंगर, चन्नी बोले- आशीर्वाद लेने आया हूं

पंजाब के सीएम ने कहा कि यहां पॉलिटिक्स की एक भी बात नहीं की है ना ही किसी पॉलिटिकल बात का जवाब दे रहा हूं. अपने गुरु के घर आया हूं. अगर किसी को इस में भी पॉलिटिक्स लगता है तो लगता रहे.

Advertisement
X
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पॉलिटिक्स करने नहीं, गुरु का आशीर्वाद लेने आया हूं- चन्नी
  • कहा- मुझसे अपनी संपत्ति एक्सचेंज कर लें कैप्टन अमरिंदर

संत रविदास की जयंती पर वाराणसी में सियासत के दिग्गजों का जमावड़ा नजर आया. काशी से पंजाब साधने की कवायद भी साफ नजर आई. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सुबह-सुबह वाराणसी पहुंचे तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविदास मंदिर पहुंचकर मत्था टेका.

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दर्शन-पूजन के बाद लंगर परोसा. रविदास मंदिर से निकलने के बाद राहुल गांधी और प्रिंयंका गांधी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. राहुल गांधी दिल्ली, जबकि प्रियंका गांधी को कानपुर जाना था जहां उन्हें चुनावी जनसभा को संबोधित करना है.

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आज गुरु रविदासजी का जन्मदिन है. गुरु का आशीर्वाद लेने वाराणसी आया हूं. उन्होंने रविदास जयंती की बधाई दी और कहा कि हम हमेशा सरबत का भला मांगते हैं मतलब सब का भला हो और यही मैंने आज भी यहां मांगा है. दलित पॉलिटिक्स के लिए रविदास मंदिर जाने के आरोप पर पंजाब के सीएम ने कहा कि यहां पॉलिटिक्स की एक भी बात नहीं की है ना ही किसी पॉलिटिकल बात का जवाब दे रहा हूं. अपने गुरु के घर आया हूं. अगर किसी को इस में भी पॉलिटिक्स लगता है तो लगता रहे.

Advertisement

कैप्टन के वार पर किया पलटवार

पंजाब के सीएम ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि चन्नी के पास उनसे अधिक संपत्ति है. सीएम चन्नी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से कहो कि वे संपत्ति एक्सचेंज कर लें या फिर अपनी संपत्ति का दसवां हिस्सा ही मुझे दे दें. सौवां हिस्सा ही दे दें. सोनिया गांधी को 40 उम्मीदवारों की लिस्ट देने और कार्रवाई करने पर पंजाब में कांग्रेस के खत्म होने को लेकर उन्होंने कहा कि हम तो खत्म हुए नहीं जो सबकुछ करने वाले हैं. रविदास जयंती पर दिल्ली सरकार की ओर से अवकाश घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी तरफ से लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं कि बनता कौन है.

 

Advertisement
Advertisement