संत रविदास की जयंती पर वाराणसी में सियासत के दिग्गजों का जमावड़ा नजर आया. काशी से पंजाब साधने की कवायद भी साफ नजर आई. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सुबह-सुबह वाराणसी पहुंचे तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविदास मंदिर पहुंचकर मत्था टेका.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने दर्शन-पूजन के बाद लंगर परोसा. रविदास मंदिर से निकलने के बाद राहुल गांधी और प्रिंयंका गांधी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए. राहुल गांधी दिल्ली, जबकि प्रियंका गांधी को कानपुर जाना था जहां उन्हें चुनावी जनसभा को संबोधित करना है.
#WATCH | Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi Vadra serve 'langer' at Ravidas Temple in Varanasi, UP pic.twitter.com/m7wconCzZ0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 16, 2022
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आज गुरु रविदासजी का जन्मदिन है. गुरु का आशीर्वाद लेने वाराणसी आया हूं. उन्होंने रविदास जयंती की बधाई दी और कहा कि हम हमेशा सरबत का भला मांगते हैं मतलब सब का भला हो और यही मैंने आज भी यहां मांगा है. दलित पॉलिटिक्स के लिए रविदास मंदिर जाने के आरोप पर पंजाब के सीएम ने कहा कि यहां पॉलिटिक्स की एक भी बात नहीं की है ना ही किसी पॉलिटिकल बात का जवाब दे रहा हूं. अपने गुरु के घर आया हूं. अगर किसी को इस में भी पॉलिटिक्स लगता है तो लगता रहे.
कैप्टन के वार पर किया पलटवार
पंजाब के सीएम ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि चन्नी के पास उनसे अधिक संपत्ति है. सीएम चन्नी ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह से कहो कि वे संपत्ति एक्सचेंज कर लें या फिर अपनी संपत्ति का दसवां हिस्सा ही मुझे दे दें. सौवां हिस्सा ही दे दें. सोनिया गांधी को 40 उम्मीदवारों की लिस्ट देने और कार्रवाई करने पर पंजाब में कांग्रेस के खत्म होने को लेकर उन्होंने कहा कि हम तो खत्म हुए नहीं जो सबकुछ करने वाले हैं. रविदास जयंती पर दिल्ली सरकार की ओर से अवकाश घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी तरफ से लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं कि बनता कौन है.