केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लखनऊ में कालेधन के बहाने मुलायम सिंह यादव, मायावती, केजरीवाल और राहुल गांधी पर हमला बोला. रविशंकर बोले कि हम लोगों ने काले धन को
लेकर बड़ा फैसला लिया है जिससे देश में बदलाव आ सके, ना जाने क्यों माया, मुलायम, राहुल और केजरीवाल इसका विरोध कर रहे हैं.
अगर उनके पास कोई सुझाव है तो वह हमें दें, राहुल गांधी के एटीएम की लाइन में लगने पर उन्होंने बोला कि क्या आज तक लाइन में लगे हैं.
रविशंकर प्रसाद ने नमक की अफवाह पर कहा कि सरकार के द्वारा साफ ही कहा जा चुका है कि नमक की कोई कमी नहीं है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे ने वित्तमंत्री अरूण जेटली को निशाना बनाते हुए कहा कि वह कालेधन के खिलाफ मुहिम का समर्थन करते हैं, लेकिन इस फैसले से लोगों और किसानों को काफी परेशानी हो रही है.