scorecardresearch
 

शीला के नाम का ऐलान होने के बाद बोले केशव- कोई भी बने सीएम उम्मीदवार हमको क्या?

कांग्रेस की ओर से शीला दीक्षित को यूपी की सीएम उम्मीदवार बनाये जाने पर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि शीला के यूपी आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अखिलेश का कहना है कि जनता देखेगी और फैसला करेगी कि किसने कितना काम किया है.

Advertisement
X

Advertisement

कांग्रेस की ओर से शीला दीक्षित को यूपी की सीएम उम्मीदवार बनाये जाने पर यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि शीला के यूपी आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. अखिलेश का कहना है कि जनता देखेगी और फैसला करेगी कि किसने कितना काम किया है.

केशव बोले- कोई भी बने सीएम उम्मीदवार हमको क्या?
शीला को सीएम उम्मीदवार घोषित किये जाने के बाद यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि कांग्रेस पार्टी का अपना निर्णय है कि वह किसे अध्यक्ष बनायें, किसको मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनायें, इससे बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने दावा किया कि '2017 के चुनाव में बीजेपी यूपी में सफलता हासिल करेगी और सरकार बनाएगी. साथ ही सपा, बसपा और कांग्रेस से उत्तर प्रदेश मुक्त होगा.'

Advertisement

प्रमोद तिवारी बोले निभाऊंगा हर जिम्मेदारी
वहीं कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष बनाये जाने के बाद प्रमोद तिवारी ने प्रतापगढ़ में कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी होंगी. साथ ही पार्टी उनको जो जिम्मेदारी देगी वो उसको निभाएंगे. प्रमोद ने कश्मीर में हुई हिंसक घटना का जिम्मेदार नरेंद्र मोदी को बताते हुए कहा कि देश का एक हिस्सा जल रहा है और मोदीजी ड्रम बजा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement