यूपी के बहराइच जिले में एक पेड़ पर दो बहनों के शव टंगे मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैली. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है.
(06/02/16) Two sisters found hanging from a tree in Bahraich district of Uttar Pradesh (Spot visuals) pic.twitter.com/YjmjZ9x7ou
— ANI (@ANI_news) February 7, 2016
खबरों के मुताबिक बहराइच जिले के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के चंदनरपुर गांव में दो बहनों के शव गांव के बाहर पेड़ से लटके मिले. शवों को देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शव पेड़ से उतारे और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला अत्महत्या का लग रहा है. दोनों बहनें जिनकी उम्र क्रमश: 21 वर्ष और 19 वर्ष है, अपने भाई और भाभी के खराब व्यवहार से तंग थीं. हालांकि, पुलिस का यह भी कहना है कि एक हत्या भी हो सकती है.