scorecardresearch
 

कोहरे में दुर्घटना से बचने के लिए गाड़ियों में लगाएं रिफ्लेक्टिव टेप, नोएडा ट्रैफिक पुलिस की अपील

ठंड पड़ रही है. ठंड के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ता जा रहा है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम है जिसके चलते आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एक विशेष अभियान शुरू किया है.

Advertisement
X
चौक चौराहों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाती नोएडा पुलिस. (फोटो- नोएडा पुलिस ट्विटर अकाउंट)
चौक चौराहों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाती नोएडा पुलिस. (फोटो- नोएडा पुलिस ट्विटर अकाउंट)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रिफ्लेक्टिव टेप न होने पर 10 हजार रुपए जुर्माने का है प्रावधान
  • 2021 में नोएडा में सड़क दुर्घटनाओं में 368 लोगों की हुई थी मौत

ठंड में कोहरे के चलते सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाने की अपील की है. इसके अलावा नोएडा पुलिस महत्वपूर्ण खंभों और बैरिकेड पर भी रिफ्लेक्टिव टेप चिपका रही है ताकि दुर्घटनाएं ना हो सके. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाना अनिवार्य कर दिया है. आमतौर पर चार और दोपहिया वाहनों पर पिछले हिस्से पर रिफ्लेक्टिव टेप चिपकाया जाता है.

Advertisement

गौरतलब है कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाणिज्यिक वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप ना होने की वजह से 10 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है. हाईवे पर चलने वाले ट्रक टैक्सी और तमाम वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाना अनिवार्य है. गौरतलब है कि 2021 में नोएडा में 798 दुर्घटनाओं में 368 लोगों की जान गई थी जबकि 2020 में 740 दुर्घटनाओं में 380 लोग मारे गए थे.

डीसीपी ने कहा- रिफ्लेक्टिव टेप लगाने से हादसों में आती है कमी

गौतम बुद्ध नगर के डीसीपी गणेश साहा ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार पुलिस लोगों को रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए जागरूक कर रही है, ताकि कोहरे के चलते दुर्घटनाओं पर रोक लगाया जा सके. उन्होंने दावा किया कि रिफ्लेक्टिव टेप लगने से बेशक हादसों में कमी आती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि कभी-कभी तेज गति वाले वाहन कोहरे और धुंध के कारण, खराब दृश्यता के कारण डीएनडी फ्लाई ओवर और टोल प्लाजा पर डिवाइडर से टकरा जाते हैं, इसलिए फ्लाईवे पर भी रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जा रहे हैं. ये टेप सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए दृश्यता में सुधार करते हैं. हमने इन टेपों को ट्रैक्टरों, ट्रकों और अन्य वाहनों पर भी चिपका दिया है.

 

Advertisement
Advertisement