पीसीएस परीक्षा की तैयारी करने आई छात्रा को नौकरी का लालच देकर तीन माह तक उसके साथ रेप करने के आरोपों को लेकर बस्ती से कांग्रेस विधायक संजय प्रताप जायसवाल समेत तीन के खिलाफ हजरतगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी.
एसीजेएम नेत्रपाल ने हजरतगंज थाना प्रभारी को रिपोर्ट दर्ज करके विवेचना करने का आदेश दिया है. पीड़िता ने कोर्ट में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग वाली अर्जी देकर बताया था कि 9 सितंबर 2013 को आजमगढ़ से लखनऊ आते समय चारबाग स्टेशन पर उसकी मुलाकात संजय प्रताप जायसवाल से हुई. जायसवाल ने खुद को बस्ती से कांग्रेसी विधायक बताया तथा नौकरी का आश्वासन देकर दारुलशफा स्थित अपने आवास पर आने को कहा.
नौकरी के लालच में पीड़िता कुछ दिन बाद जायसवाल के घर पर पहुंची तो उसके साथ रेप किया गया तथा शादी का आश्वासन भी दिया. 9 दिसंबर 2013 को जब विधायक की पत्नी व दो बच्चे दारुलशफा आए तब पीड़िता को पता चला कि आरोपी विवाहित है. विधायक की पत्नी के आने पर जब हंगामा हुआ तो हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और विधायक के दबाव में समझौता कराने का प्रयास किया.
छात्रा को सादे कागजात पर दस्तखत करने को कहा गया और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के दबाव में कोई कार्रवाई नहीं की और अब कोर्ट के हस्तक्षेप से मामले में रेप की रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.