बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले पर समाजवादी पार्टी की एससी-एसटी आयोग की सदस्य ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. इनका कहना है कि सरकार ने अगर 48 घंटो में दयाशंकर को गिरफ्तार नहीं किया तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगी.
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एससी-एसटी आयोग की सदस्य किरण आरसी जाटव ने दयाशंकर की गिरफ्तारी को लेकर बाकायदा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने 48 घंटो में दयाशंकर को गिरफ्तार करने की मांग की है. किरण का ये भी कहना है कि अगर 48 घंटो में दयाशंकर की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वो अपने पद से इस्तीफा देने के साथ-साथ सैकड़ों लोगों के साथ सड़क पर उतरेंगी और प्रदर्शन करेंगी.
दरअसल बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर ने मायावती के खिलाफ टिपण्णी करते हुए 'वैश्या' शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद बीजेपी ने उनको पार्टी के पद से हटाते हुए 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया था. दयाशंकर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.