उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बस से सफर कर रहे एक हिंदी दैनिक के संवाददाता को जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया . बेहोश पत्रकार को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने जानकारी दी है कि संवाददाता मनीष दीक्षित (45) किसी अन्य जिले से बस से फतेहपुर आ रहे थे. इसी बीच बस में पहले से बैठे जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने उनसे बातचीत करते हुए दोस्ती बढ़ा ली और झांसा देकर कोई नशीला पदार्थ खिला दिया. कुछ देर बाद जब वह अपनी सीट पर बैठे-बैठे ही बेहोश हो गए तब उनकी जेब में रखी नकदी व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए.
बस जब ज्वालागंज बस स्टाप पर रुकी तो कंडक्टर की नजर सीट पर अचेत पड़े मनीष दीक्षित पर पड़ी, उसने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी. उसी समय मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 नंबर एम्बुलेंस को सूचना कर दी. पत्रकार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. समाचार लिखे जाने तक उन्हें होश नहीं आया है.
-इनपुट IANS से