उत्तर प्रदेश की राजधानी सहित सूबे के अन्य जिलों में 64वां गणतंत्र दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया. राजधानी में विधानसभा मार्ग पर राज्यपाल ने तिरंगा फहराया. इस अवसर पर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए बच्चों ने राज्य की संस्कृति का अनूठा नजारा पेश किया.
राज्यपाल बी.एल. जोशी ने शनिवार को विधानसभा मार्ग पर तिरंगा फहराया. इस मौके पर मुख्यमंत्री सहित पक्ष और विपक्ष के कई वरिष्ठ नेता और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. राज्यपाल ने कहा कि त्याग और बलिदान की वजह से ही हमारा देश आज एक सशक्त लोकतंत्र के रूप में विश्व में प्रतिष्ठित है.
उन्होंने कहा, 'हम सभी को देश की एकता और राष्ट्रीय एकीकरण की भावनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए समर्पित होना पड़ेगा तभी जाकर हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य नेताओं के सपनों को साकार कर सकेंगे.'
सुबह करीब नौ बजे विधानसभा मार्ग पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम का सिलसिला बच्चों की झांकियों के साथ शुरू हुआ. इस मौके पर बुंदेलखंड, पूर्वाचल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई कोनों से आए स्कूली बच्चों ने अलग-अलग झांकियां प्रस्तुत कीं.
राजधानी के अलावा इलाहाबाद, वाराणसी, कानुपर, गाजियाबाद, मेरठ, आगरा और झांसी सहित अन्य जिलों में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.