scorecardresearch
 

रिटायर्ड फौजी ने पड़ोसी को मारा, पुलिस पर की फायरिंग

लखनऊ के कैंट इलाके में बुधवार को एक रिटायर्ड फौजी ने पहले तो अपनी राइफल से पड़ोस के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को अपने ही घर में बंद कर लिया. पुलिस जब रिटायर्ड फौजी के घर पहुंची तो उसने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी.

Advertisement
X
रिटायर फौजी
रिटायर फौजी

लखनऊ के कैंट इलाके में बुधवार को एक रिटायर्ड फौजी ने पहले तो अपनी राइफल से पड़ोस के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद को अपने ही घर में बंद कर लिया. पुलिस जब रिटायर्ड फौजी के घर पहुंची तो उसने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी. आनन-फानन में पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी और काफी देर बाद ये सिरफिरा पुलिस की गिरफ्त में आया.

Advertisement

लखनऊ के कैंट इलाके के नीलमथा में रहने वाला पचास साल का चंद्रभान सिंह रिटायर्ड फौजी है. चंद्रभान का अपने पड़ोस में रहने वाले और प्रापर्टी डीलिंग का काम करने वाले राजेश से किसी बात पर विवाद हो गया था. राजेश इसके बाद चंद्रभान के घर पहुंच गया. दोनों के बीच कहासुनी हुई. चंद्रभान ने अपनी तीन सौ पंद्रह बोर की लाइसेंसी राइफल से राजेश को गोली मार दी और उसके राजेश की बॉडी को घर से बाहर फेंककर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. आसपास के लोगों के मुताबिक, इसने खुद को घर के अंदर कैद करने के बाद भी चंद्रभान ने कई फायर किये थे.

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने राजेश को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर भेजा. परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने जब चंद्रभान को बाहर आने को कहा तो उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. बाद में कुछ और पुलिसबल मंगवाकर उस घर को चारों तरफ से घेर लिया गया, जिसमें चंद्रभान अंदर खुद को बंद किये हुए था. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने चंद्रभान को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही वो रायफल भी बरामद कर ली, जिससे वो फायर कर रहा था. चंद्रभान ने राजेश को गोली क्यों मारी और किन कारणों से मारी, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement