scorecardresearch
 

दंगे के आरोपी मौलाना बने यूपी सरकार के मेहमान, BJP भड़की

मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी मौलाना नजीर ने शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से लखनऊ में मुलाकात की थी. मौलाना को शांति व्यवस्था बहाल करने के लिये सरकारी मेहमान बनाकर लखनऊ बुलाये जाने पर भाजपा बुरी तरह भड़की हुयी है.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी मौलाना नजीर ने शनिवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से लखनऊ में मुलाकात की थी. मौलाना को शांति व्यवस्था बहाल करने के लिये सरकारी मेहमान बनाकर लखनऊ बुलाये जाने पर भाजपा बुरी तरह भड़की हुयी है.

Advertisement

मौलाना नजीर के खिलाफ मुजफ्फरनगर के जानसठ थाने में धारा 144 के उल्लघंन, भीड़ जुटाने, सरकारी अधिकारी से हाथापाई करने और धार्मिक उन्माद भड़काने की धाराओं में मुकदमा कायम है. इन्ही धाराओं में भाजपा विधायक सुरेश राणा और संगीत सोम पर भी केस दर्ज हैं, जिन्हें अखिलेश सरकार जेल भेज चुकी है.

भारतीय जनता पार्टी के नेता वेंकैया नायडू ने अखिलेश सरकार को ये चेतावनी दी कि बीजेपी इसे संसद और विधानसभा दोनों में उठायेगी और अखिलेश सरकार को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे.

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के जानसठ में मदरसा चलाने वाले मौलाना नजीर शनिवार को दूसरे मौलानाओं के साथ सरकारी बुलावे पर लखनऊ आये थे और मुलायम सिंह और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी, जबकि दंगो में ये भी नामजद आरोपी हैं. इस मुलाकात को लेकर यूपी में सियासत गर्म हो गयी है. हालांकि मौलाना का कहना है कि वो एक मजहबी आदमी हैं और उनका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन भाजपा ने अपने दो विधायकों की गिरफ्तारी के बाद इस मुद्दे को हवा देने में जुट गयी है.

Advertisement

मंगलवार को लखनऊ में पार्टी की मीटिंग में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई. दंगे के आरोपी को सरकारी मेहमान बनाकर बुलाने से भाजपा बेहद खफा है और उसका कहना है कि वो चुप नहीं बैठेगी.
इस मुलाकात पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साफतौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन सफाई देते हुये कहा कि उनकी सरकार सभी को एक नजर से देखती है और जिसने भी माहौल खराब करने का काम किया है उसके खिलाफ कारवाई की जायेगी.

लेकिन अखिलेश सरकार अपनी ही पार्टी के नेता राशिद सिद्दीकी को लेकर पहले ही सवालो में घिरी हुयी है. मुजफ्फरनगर की विवादित पंचायत में वह भी मौजूद थे और उनके ऊपर भड़काऊ भाषण देने का भी आरोप है. लेकिन उनके खिलाफ अभी तक कोई कारवाई नहीं की गयी है.

Advertisement
Advertisement