दिल्ली में बंगला खाली करने के बाद आरएलडी मुखिया अजित सिंह बीजेपी और प्रधानमंत्री पर आगबबूला है. वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे तौर पर बेईमान तो नही कह रहे, लेकिन चुनाव में मीडिया पर प्रचार में हजारों करोड़ रुपये खर्च करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी ने आम चुनाव खरीदा था.
उपचुनावों के नतीजों को लेकर अजित तो यह भी कह रहे है कि तीन महीने में बीजेपी की जमीन खिसक गई है.
आरएलडी मुखिया अजित सिंह हाथरस में आंदोलनकारी पार्टी कार्यकर्ताओं का हालचाल लेने आए थे और उन्होंने सादाबाद में प्रेस से यह बातें कहीं.
उपचुनाव के नतीजों को लेकर अजित सिंह ने कहा है कि इनसे साबित हो गया है कि बीजेपी की जमीन खिसक गई है. इतनी जल्दी ऐसा किसी पार्टी के साथ नही हुआ है. उलट पुलट की राजनीति के माहिर खिलाड़ी अजित ने सफाई दी है कि वे अब कोई नया साथी नही ढूंढ रहे हैं. वे तो अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं.
दिल्ली के बंगला प्रकरण पर अजित का कहना है कि जनता और किसानों को लग रहा है कि दिल्ली में उनका घर नही रहा तो उन्होंने उसे स्मारक बनाने की मांग उठाई है.