उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को रौंद दिया. इस घटना में चाचा-भतीजे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है. स्कॉर्पियो कार लखीमपुर सदर विधानसभा सीट से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक योगेश वर्मा की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक ये हादसा लखीमपुर-बहराइच रोड पर हुआ है. रिश्ते में चाचा-भतीजा लगने वाले दो युवक बाइक पर सवार होकर कहीं से अपने घर वापस लौट रहे थे. बाइक सवार युवक अभी रामपुर के समीप ही पहुंचे थे कि एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. बाइक सवार युवक स्कॉर्पियो के धक्के से गिर पड़े.
UP | Two bike-borne men were killed after their bike collided with a car on Bahraich highway. The vehicle is said to be of Sadar MLA (Yogesh Verma). We've taken both the driver and vehicle into our custody. Further probe underway: SP Lakhimpur Kheri Sanjiv Suman (17.04) pic.twitter.com/sF1uF2ZEe3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 18, 2022
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने युवकों को रौंद दिया. स्कॉर्पियो पर विधायक लिखा था. ये गाड़ी लखीमपुर सदर सीट से सत्ताधारी बीजेपी के विधायक योगेश वर्मा की बताई जा रही है. स्कॉर्पियो विधायक योगेश वर्मा की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड है. बताया जा रहा है कि जिस समय ये हादसा हुआ, उस समय विधायक योगेश वर्मा गाड़ी में सवार नहीं थे.
हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन कहा जा रहा है कि तेज रफ्तार की वजह से चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. इस घटना की जानकारी जैसे ही मृतकों के गांव पहुंची, कोहराम मच गया. युवकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.