उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में ट्रक और सवारी गाड़ी की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
अपर पुलिस अधीक्षक शकील अहमद खान ने बताया कि एट थाना क्षेत्र के निरधान गांव के पास झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भारवाहन तथा यात्रियों को ले जा रही एक गाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बहरहाल, मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.
इनपुट: भाषा