उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शनिवार सुबह सड़क पर खड़े ट्रक में टाटा मैजिक घुस गई. इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम योगी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया है.
शाहजहांपुर से सीतापुर जा रही थी टाटा मैजिक
ये घटना लखीमपुर खीरी के उचौलिया चौकी की है. आज सुबह शाहजहांपुर से एक टाटा मैजिक सवारी लेकर सीतापुर जा रही थी. इसी बीच नेशनल हाइवे पर खड़े ट्रक में टाटा मैजिक भिड़ गई.
#UPDATE Uttar Pradesh: Death toll in Lakhimpur Kheri accident rises to 13. A vehicle, carrying 17 people, rammed into a parked truck in the area this morning.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 28, 2018
हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 4 घायलों का इलाज चल रहा है. टाटा मैजिक में 17 लोग सवार थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
सीएम योगी ने जताया दुख#UPCM श्री #YogiAdityanath ने आज लखीमपुर खीरी में हुई एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 28, 2018
इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है. साथ ही अधिकारियों को इस हादसे में घायल लोगों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.