scorecardresearch
 

अमरोहाः खेतों में बाढ़-सड़कों पर भरा गंदा पानी, महिलाओं ने धान रोप कर जताया विरोध

अमरोहा जिले में बाढ़ का दंश झेल रहे एक गांव की सड़क पर जब गंदा पानी जमा हो गया, तो ग्रामीण विरोध में सड़क पर उतर आए. परिवार समेत सड़क पर आए ग्रामीणों ने धान रोपकर विरोध जताया.

Advertisement
X
प्रशासन ने सुनना तक नहीं समझा मुनासिब
प्रशासन ने सुनना तक नहीं समझा मुनासिब

Advertisement

  • अमरोहा के रामपुरा गांव में संक्रमण का खतरा
  • परिवार समेत सड़क पर उतरे लोग, किया प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश की सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के दावे कर रही है. लेकिन तमाम कवायदों और दावों के बावजूद सड़कें बदहाल हैं. अमरोहा जिले में भी बाढ़ का दंश झेल रहे एक गांव की सड़क पर जब गंदा पानी जमा हो गया, तो ग्रामीण विरोध में सड़क पर उतर आए. परिवार समेत सड़क पर आए ग्रामीणों ने धान रोपकर विरोध जताया.

मामला धनोरा विधानसभा क्षेत्र के रामपुरा गांव का है, जहां पर खेतों में गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण पानी भरा हुआ है. खेत गंगा नदी की बाढ़ से लबालब हैं तो सड़कें गंदे पानी से. कोरोना महामारी के समय जब साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया जा रहा है, ऐसे समय में भी ग्रामीणों को हर तरफ जमा पानी के कारण परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.

Advertisement

बिहार में बाढ़-कोरोना का कहर, मायावती बोलीं- गैर-जिम्मेदार है नीतीश सरकार

सफाई को लेकर भी परेशान ग्रामीणों ने सड़कों पर पानी भरे होने की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से भी की. ग्रामीण मदन के मुताबिक किसी ने उनकी शिकायत सुनना भी मुनासिब नहीं समझा. इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध जताने के लिए पानी में डूबी सड़कों पर धान रोपने का निश्चय किया. पुरुषों के साथ ही महिलाएं और बच्चों ने भी सड़क पर धान रोप कर अपना विरोध प्रकट किया.

जयपुर: बारिश के पानी का तेज बहाव, बोलेरो पलटने से तीन लोगों की मौत

गौरतलब है कि सड़क पर पानी भरे होने के कारण राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. गांव में हर तरफ गंदगी का अंबार भी ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब साबित हो रहा है.

Advertisement
Advertisement