कुछ दिनों पहले ही बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने हिंदू माताओं को चार बच्चे पैदा करने सलाह दी थी, जिस पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमारी माताएं फैक्ट्री नहीं हैं.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक मोहन भागवत ने सोमवार को कानपुर में संघ के एक कार्यक्रम में ऐसा कहा. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'मैं किसी को बोलने से कैसे रोक सकता हूं? लेकिन किसी को कुछ ऐसा बोलने से पहले सोचना चाहिए.' उन्होंने कहा, 'हमारी माताएं फैक्ट्री नही हैं. बच्चा पैदा करना व्यक्तिगत निर्णय है.' मोहन भागवत यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते नजर आए उन्होंने कहा, 'उनमें (मोदी) इच्छाशक्ति है. हमें अपने स्वयंसेवकों पर भरोसा होना चाहिए.'
जब उनसे संघ के एक प्रतिनिधि ने कहा कि केंद्र सरकार को आरएसएस के संस्थापक केबी हेडगेवार की जयंती को ही हिंदू न्यू ईयर घोषित कर देना चाहिए तो मोहन भागवत ने कहा, 'सरकार अपने ढंग से काम करती है. मैं भी प्रधानमंत्री बन जाऊं तो ऐसे ही काम करूंगा.'