सुबह की सैर कर रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक कार्यकर्ता को बदमाशों ने न्यू आगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमलानगर इलाके से अगवा कर लिया.
स्वयंसेवक के अपहरण की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और पदाधिकारी जमा हो गये और उन्होंने अपहरण की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस के अनुसार, कमलानगर स्थित सरस्वती इंटर कॉलेज में चल रहे वन बंधु परिषद के कार्यक्रम में भाग लेने आजमगढ़ निवासी मनीपाल आए हुए थे.
सुबह के समय वह सड़क पर घूम रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया. इस अपहरण की जानकारी तब हुई, जब अपहरणकर्ताओं ने अगवा व्यक्ति के परिजनों को फोन कर फिरौती की मांग की.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच-पड़ताल के बाद कहा कि अपहरण करने वाले बदमाश संभवत: गलती से स्वयंसेवक को उठाकर ले गए हैं, जबकि उनका निशाना कोई और व्यक्ति था. पुलिस का मानना है कि अपहृत बहुत ही साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं.
बहरहाल, पुलिस ने स्वयंसेवक की तलाश में कई टीमों का गठन कर अलग-अलग स्थानों पर रवाना कर दिया है.