scorecardresearch
 

'ज्ञानवापी अगर मंदिर है तो लौटा देनी चाहिए जमीन', बयान देने वाली रुबीना खानम को सपा ने पद से हटाया

रुबीना खानम ने वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि ज्ञानवापी अगर मंदिर है तो ये जमीन मुसलमानों को खुशी-खुशी हिंदुओं को लौटा देनी चाहिए. समाजवादी पार्टी ने इस बयान के बाद रुबीना को महिला विंग की अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष पद से हटा दिया है.

Advertisement
X
रुबीना खानम (फाइल फोटो)
रुबीना खानम (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रुबीना को अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष पद से हटाया गया
  • हिजाब विवाद से चर्चा में आई थीं रुबीना खानम

ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रही बयानबाजियों के बीच अलीगढ़ की महिला नेता रुबीना खानम ने हिंदुओं के पक्ष में बयान दिया था. ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता रुबीना खानम पर अब सपा ने एक्शन ले लिया है. सपा ने रुबीना खानम को महिला विंग की अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष के पद से हटा दिया है. 

Advertisement

रुबीना खानम पर सपा ने उनके उस बयान के चंद दिनों बाद ही ये एक्शन ले लिया है. गौरतलब है कि रुबीना खानम ने एक वीडियो संदेश जारी किया था. सपा महिला विंग की महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम ने कहा था कि यदि वहां हिंदू मंदिर के साक्ष्य मिलते हैं तो मुसलमान भाइयों को खुशी-खुशी वह जगह हिंदू भाइयों को दे देनी चाहिए.

रुबीना ने अपने वीडियो संदेश में ये भी कहा था कि धर्म गुरुओं को ये समझना चाहिए कि किसी की जबरन कब्जा की गई जमीन पर नमाज पढ़ना हराम है. रुबीना खानम के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई थी. अंदरखाने सपा के ही कई नेताओं ने रुबीना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. अब रुबीना को महिला विंग में महानगर अध्यक्ष पद से पार्टी ने हटा दिया है.

Advertisement

हिजाब विवाद से आई थीं चर्चा में

रुबीना खानम हिजाब विवाद से चर्चा में आई थीं. रुबीना खानम ने कहा था कि अगर किसी ने हमारे हिजाब पर हाथ डाला तो उसके हाथ काट दिए जाएंगे. रुबीना ने लाउडस्पीकर विवाद के दौरान भी कहा था कि मुस्लिमों को छेड़ने की कोशिश की गई तो हम महिलाएं मंदिरों के बाहर बैठकर लाउडस्पीकर पर कुरान का पाठ करेंगी.

 

Advertisement
Advertisement