उन्नाव के डीएसएन डिग्री कॉलेज में मंगलवार को दूसरी पाली की परीक्षा में गर्लफ्रेंड को नकल कराने से रोकने पर छात्र ने जमकर हंगामा किया. मामला इतना बढ़ा कि टीचरों ने तीसरी पाली की परीक्षा का बहिष्कार कर दिया.
प्राचार्य ने घटना की सूचना सिटी मजिस्ट्रेट को दी. फोर्स के साथ कॉलेज पहुंचने पर मामला शांत हुआ. डीएसएन डिग्री कालेज में मंगलवार को दूसरी पाली में बीएससी द्वितीय वर्ष केमेस्ट्री प्रथम का पेपर चल रहा था. पेपर के बीच से ही कमरा नंबर 29 में पेपर दे रहा छात्र उठकर कमरा नंबर 28 में परीक्षा दे रही गर्ल फ्रेंड को नकल कराने के लिए पहुंच गया. कक्ष नंबर 29 में ड्यूटी कर रहे टीचर ने मना किया तो उसने हंगामा करना शुरू कर दिया.
हंगामा इतना बढ़ा कि नौबत हाथापाई तक आ पहुंची. मामला बढ़ता देख प्राचार्य डॉ. मानवेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी किला चौकी इंचार्ज के साथ सिटी मजिस्ट्रेट आनंद स्वरूप श्रीवास्तव को दी. सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार विवेक मिश्रा कॉलेज पहुंचे. फोर्स के पहुंचते ही छात्र कॉलेज से भाग गया.