scorecardresearch
 

हर घंटे गिर रहा है बम...घर लौटी माधवी ने बताया कैसे हैं यूक्रेन के हालात

यूक्रेन में MBBS कर रही माधवी अरोरा देर रात अलीगढ़ पहुंची. माधवी ने कहा कि वहां के हालात बहुत बद्दतर बने हुए हैं, हर एक घंटे बाद बम धमाकों की आवाज आती हैं, ऐसा लगता है कि पता नहीं कब क्या हो जाए.

Advertisement
X
यूक्रेन से घर लौटी माधवी अरोरा
यूक्रेन से घर लौटी माधवी अरोरा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन से लौटी अलीगढ़ की माधवी
  • बोली- बद से बद्दतर है यूक्रेन के हालात

यूक्रेन में फंसे भारतीय स्टूडेंट्स की वतन वापसी का सिलसिला जारी है. अलीगढ़ की माधवी अरोरा भी यूक्रेन से किसी तरह बचकर बाहर आ गई हैं और सोमवार को वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ स्थित अपने घर पर पहुंचीं. इस दौरान माधवी ने जो कहा, वह उनके परिजनों के साथ आम लोगों को हैरान करने के लिए काफी है.

Advertisement

दरअसल बीते दिनों यूक्रेन और रूस में हुए युद्ध के बाद यूक्रेन के हालात बद्दतर हो रहे हैं. यूक्रेन में अलीगढ़ के करीब 3 दर्जन छात्र फंसे हुए हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को अब वतन वापसी लाया जा रहा है. उसी क्रम में यूक्रेन में MBBS करने वाली माधवी अरोरा देर रात अलीगढ़ पहुंची. अलीगढ़ पहुंचीं छात्रा अपने परिवार से मिलकर भावुक हो गई.

यूक्रेन के हालात के बारे में जानकारी देते हुए माधवी ने कहा, 'वहां के हालात बहुत बद्दतर बने हुए हैं, हर एक घंटे बाद बम धमाकों की आवाज आती हैं, ऐसा लगता है कि पता नहीं कब क्या हो जाए.' फिलहाल यूक्रेन से अलीगढ़ पहुंची छात्रा माधवी ने सकुशल अलीगढ़ पहुंचने पर भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है.

माधवी अरोरा ने कहा कि हमारी सकुशल वापसी भारत सरकार की देन है. इसके साथ ही छात्रा माधवी व उसके परिजनों ने सकुशल अलीगढ़ पहुंचने पर भारत सरकार का आभार व्यक्त किया है.

Advertisement

हिमाचल की मानसी भी घर लौटीं

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की रहने वाली मानसी शर्मा भी घर लौट आई हैं. मानसी शर्मा सोमवार सुबह छह बजे यूक्रेन से अपने घर पहुंचीं. मानसी ने बताया कि यूक्रेन में हालात बहुत ही खराब हो रहे हैं और पहले दिन से ही रूस के हमले से सभी सहमे हुए थे. उन्होंने बताया कि रूस ने कीव को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया है.

मानसी शर्मा ने बताया, 'यूक्रेन में स्थिति खराब हो रही है और इससे पहले 2014 में हालात खराब हुए थे, उसके बाद अब युद्व शुरू होने से हालात बिगड़ चुके है और छात्रों को घर भेजा गया है.' उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर पहुंचते ही संपर्क टूट गया था, जिस कारण परेशानी उठानी पड़ी है, बच्चे मेट्रो स्टेशन में बंकरो के नीचे रह रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement