आगरा में दहेज के विरोध में सास के खिलाफ धरने पर बैठी विदेशी बहू को आखिरकार इंसाफ मिल गया. रूस की रहने वाली ओल्गा अपने मासूम बेटे के साथ ससुराल की चौखट पर धरने पर बैठी थी. उसने सास और ससुराल के लोगों पर 10 लाख रुपए दहेज मांगने का आरोप लगाया है. मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संज्ञान लिया है.
सुषमा ने ट्वीट कर यूपी के सीएम अखिलेश यादव से मदद करने को कहा. इसके बाद रविवार की रात पुलिस विदेशी बहू के पास पहुंची. बहू ने पुलिस को सास और अन्य के विरोध में तहरीर दी है. पुलिस के मुताबिक, काउंसलिंग के बाद सास और बहू के बीच सुलह हो गई है.
Thank you Akhilesh ji for resolving this. Such incidents affect country's image. @yadavakhilesh https://t.co/LpKvOTEi9F
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 10, 2016
क्या है पूरा मामला
रूस की ओल्गा एफिमेंकोव की शादी साल 2011 में न्यू आगरा इंद्रपुरी निवासी विक्रांत चंदेल से हुई थी. उसके मुताबिक, शादी के बाद वह आगरा आई और बाद में गोवा चली गई. एक महीने से वह गोवा से ससुराल लौटी है, लेकिन सास ने उसे घर में रहने नहीं दे दिया. उसे पति के साथ घर से बाहर कर दिया गया है. उसका आरोप है कि ससुरालवाले दहेज के नाम पर उससे 10 लाख रुपये मांग रहे हैं. जब उसके पति विक्रांत ने इस बारे में बात करनी चाही, तो ससुरालवालों ने उसकी भी नहीं सुनी. ऐसे में न्याय के लिए वह पति और बेटे के साथ धरने पर बैठ गई है.
Sushma ji through her tweet directed UP CM to help us, thanks to her and UP CM. FIR has been lodged, finally: Olga pic.twitter.com/6riYLutRmO
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2016
सास ने कहा- बेटी को दान में दे दी प्रॉपर्टी
उधर, ओल्गा की सास निर्मला का कहना है कि उसने अपनी पूरी प्रॉपर्टी अपनी बेटी के नाम कर दी है. वह मकान के सिर्फ एक कमरे में रहती है, बाकी के हिस्से में बेटी स्कूल चलाती है. वह जब तक चाहे घर में रह सकती है. निर्मला का कहना है कि उसने पहले ही बेटे-बहू को 11 लाख रुपये दे दिए हैं. अब उसपर दहेज मांगने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है.
Agra: Want to thank Sushma Swarajji for taking prompt action: Olga, Russian daughter-in-law who has staged protest against her mother-in-law
— ANI UP (@ANINewsUP) July 10, 2016
विदेश मंत्री ने किया ट्वीट
विदेशी बहू के ससुराल की चौखट पर धरना देने की सूचना पर उसके पति ने ट्वीट कर विदेश मंत्री को दे दी थी. इसके बाद सुषमा स्वराज ने इसपर संज्ञान लिया और ट्वीट कर यूपी के सीएम को इस मामले में मदद करने को कहा. रविवार देर शाम पुलिस और एसीएम विदेशी बहू के पास पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.