यूपी पुलिस में एक बार फिर यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. फेसबुक के जरिए एक महिला कांस्टेबल ने लखनऊ के ट्रांसगोमती इलाके के एक एसओ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. साथ ही यह सब कुछ कतई सहन न करने की बात कहते हुए नौकरी से इस्तीफा देने की बात भी लिखी है.
शहर के पुलिसकर्मियों में शनिवार को तब अचानक चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, जब एक महिला कांस्टेबल ने फेसबुक पर अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की जानकारी पोस्ट की. महिला पुलिसकर्मी का कहना है कि एसओ ने एक दिन उसे अपने ऑफिस में बुलाया. उसके बाद उसे गलत नजर से देखने लगे. थोड़ी ही देर में एसओ ने अपना मोबाइल महिला पुलिसकर्मी की ओर मोड़ दिया. मोबाइल स्क्रीन पर अश्लील फोटो थी. यह बात महिला पुलिसकर्मी को नागवार गुजरी और गुस्से में वह अपने घर चली गईं.
महिला कांस्टेबल का दावा है कि उन्होंने इस संबंध में एसएसपी व डीआईजी से शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंतत: अब महिला पुलिसकर्मी फेसबुक का सहारा लेकर इंसाफ की मांग कर रही है. अचानक बड़े अधिकारियों तक मामला पहुंचने पर एसएसपी ने विभागीय जांच शुरू कर दी है.