scorecardresearch
 

साध्वी प्राची ने दिया विवादित बयान, कहा- हिंदुओं के धर्मस्थल पर न जाएं मुसलमान

संतों पर हुए लाठीचार्ज के बाद वाराणसी के पातालपुरी मठ के महंत का हालचाल लेने पहुंची साध्वी प्राची ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दे दिया.

Advertisement
X
साध्वी प्राची (फाइल फोटो)
साध्वी प्राची (फाइल फोटो)

संतों पर हुए लाठीचार्ज के बाद वाराणसी के पातालपुरी मठ के महंत का हालचाल लेने पहुंची साध्वी प्राची ने मुसलमानों को लेकर विवादित बयान दे दिया. सवाल जब मुसलमानों के पूजा पंडालों में प्रवेश वर्जित करने का आया तो उन्होंने कहा कि हिंदुओं की किसी भी पूजा पद्धति में मुस्लिमों का जाना उचित नहीं है.

साध्वी ने कहा , 'मुस्लिमों को ऐसी जगहों पर नहीं जाना चाहिए इस पर रोक लगनी चाहिए. पता नहीं कौन आतंकवादी हिंदुओं की पूजा पद्धति में पहुंच जाए और वहां पर क्या घटना घट जाए.' इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरकी पैड़ी हरिद्वार में मुस्लिमों का प्रवेश वर्जित होना चाहिए. जब हमारी पूजा का समय हो चाहे बनारस हो, हरिद्वार हो, या फिर वृन्दावन हो, इनका प्रवेश वर्जित होना चाहिए.

'राहुल का विदेश जाना बड़ी बात नहीं'
कांग्रेस नेता उपाध्यक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस के बुढ्ढे ने बुढापे में शादी कर ली तो राहुल गांधी अगर घूमने बाहर जा रहे हैं कोई बड़ी बात नहीं है.

बता दें कि इसके पहले मध्य प्रदेश में बीजेपी की एक विधायक ने भी ऐसा ही बयान दिया था और मुस्लिमों को दुर्गा पूजा पंडालों में न जाने की सलाह दी थी.

Advertisement
Advertisement