विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची पर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक युवक का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा है. आरोप है कि साध्वी ने 'घर वापसी' कार्यक्रम के जरिए युवक का धर्म परिवर्तन कराया है.
दरअसल, साध्वी प्राची पर आरोप है कि लखीमपुर खीरी में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित 'घर वापसी' कार्यक्रम के तहत एक मुस्लिम युवक का धर्म परिवर्तन कराया गया है. इस बात की सूचना मिलते ही प्रशासन सकते में आया और मामले की जांच शुरू की गई. पुलिस ने तुरंत राजन पुरी नाम के उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
पुलिस ने राजन को बयान दर्ज कराने के लिए कलेक्ट्रेट ले आई लेकिन वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने इस बात का विरोध शुरू कर दिया. वीएचपी कार्यकर्ताओं की मांग थी कि राजन का बयान कार्यक्रम स्थल पर ही लिया जाए. वीएचपी कार्यकर्ताओं का दबाव इतना बढ़ गया कि पुलिस राजन को कार्यक्रम स्थल पर लेकर पहुंची और तब जाकर उसका बयान दर्ज किया.
सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट राकेश पटेल ने बताया कि एक मुस्लिम लड़की से शादी करने के लिए राजन पुरी ने साल 2006 में मुस्लिम धर्म अपनाया था. लेकिन अब वो वापस हिंदू बन गया है. पुलिस को दिए गए बयान में राजन ने बताया कि हिंदू धर्म में वापस आने का फैसला उसका अपना है और उसने किसी के दबाव में ये फैसला नहीं लिया है.