scorecardresearch
 

साध्वी प्राची ने थरूर को बताया जनरल डायर

जेनएयू के छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की तुलना शहीद भगत सिंह से किए जाने पर साध्वी प्राची ने शशि थरूर को जनरल डायर कहा. साध्वी ने साफ कहा कि हिंदुस्तान में शांति रहने दो, नहीं तो फिर कोई उधम सिंह तैयार हो जाएगा.

Advertisement
X
साध्वी प्राची
साध्वी प्राची

Advertisement

अपनी तीखी टिप्पणी और बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली साध्वी प्राची ने कांग्रेस नेता शशि थरूर को जनरल डायर कह डाला.

जेनएयू के छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की तुलना शहीद भगत सिंह से किए जाने पर साध्वी प्राची ने शशि थरूर को जनरल डायर कहा. साध्वी ने साफ कहा कि हिंदुस्तान में शांति रहने दो, नहीं तो फिर कोई उधम सिंह तैयार हो जाएगा.

हिंदुस्तान में शांति रहने दो: साध्वी प्राची
साध्वी प्राची ने कहा कि शशि थरूर के मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने क्यों चुप्पी साध रखी है. शशि थरूर जनरल डायर हैं और हिंदुस्तान में उबाल पैदा करना चाहते हैं, उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में शांति रहने दो नहीं तो उधम सिंह तैयार हो जाएगा. साध्वी प्राची ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देशभक्तों को अपमानित करने की कांग्रेसियों ने हमेशा साजिश की है. नेताजी सुभाषचंद बोस ने गुमनामी बाबा की तरह जिंदगी गुजारी और ये कांग्रेस की ही देन है.

Advertisement

अनुपम खेर में हिम्मत है तो जेल भेजें
अनपुम खेर के बयान पर पलटवार करते हुए साध्वी प्राची ने कहा कि अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर साध्वी और आदित्यनाथ की बदौलत ही संसद पहुंची हैं, और अनुपम खेर उन्हें जेल में डालने की बात करते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि हिम्मत है तो ये करके दिखाओ.

Advertisement
Advertisement