सहारनपुर लोकसभा सांसद और बसपा नेता हाजी फजलुर्रहमान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहारनपुर दौरे को केवल औपचारिकता पूरा करने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब प्रदेश के भ्रमण पर हालात जानने निकले हैं जब हर तरफ कोरोना के कारण जनता त्राहि त्राहि कर रही है. जब कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत थी तब मुख्यमंत्री चुनावी रैलियों में व्यस्त थे, प्रदेश की जनता को जब उनकी जरूरत थी, तब वे दूसरे प्रदेशों के दौरे पर थे.''
BSP के सांसद ने कहा, ''बयानबाजी करने से बेहतर जमीनी स्तर पर काम करना होगा, सरकार ने जो घोषणाएं की हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करे. सच तो यह है कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कोरोना को फैलने से रोकने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. कोरोना की दूसरी लहर की जब शुरुआत थी उसी समय प्रदेश में लोगों की जान बचाने और इस लहर को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने थे, ठीक उसी समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी रैलियों में व्यस्त थे.
सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो घोषणाएं की हैं, उससे जनता को तभी लाभ मिलेगा जब जल्द से जल्द सरकार इनको पूरा करे. यह समय बयानबाज़ी का नहीं बल्कि ज़मीनी स्तर पर काम करने का है. लोगों को सहायता पहुंचाने का है. ग्रामीण स्तर पर सरकार को बहुत तेज़ी से काम करने की आवश्यकता है, ग्रामीण क्षेत्र में टेस्टिंग ज़्यादा से ज़्यादा हों तथा कोविड सेंटर बनाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. ग्राम प्रधान और सचिव गांव में डॉक्टरों की मॉनिटिरिंग करें और कोरोना लक्षण वाले रोगियों की सूचना कोविड कमांड सेंटर को दें.
सांसद ने कहा, ''विश्व प्रसिद्ध सहारनपुर के काष्ट कला उद्योग को कोरोना महामारी में भारी हानि का सामना करना पड़ रहा है, इस उद्योग को मुख्यमंत्री जी से उम्मीद थीं कि उनके लिए कोई घोषणा होगी, लेकिन निराशा हाथ लगी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री 2 दिन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं जहां से वह सहारनपुर दौरे के लिए भी पहुंचे थे. सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटीग्रेटेड कोविड-19 सेंटर का मुआयना किया.