सहारनपुर में जातीय हिंसा की ताजा वारदातों के बाद माहौल तनावपूर्ण है. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. मंगलवार को बीएसपी अध्यक्ष मायावती के दौरे के बाद हुई झड़पों में एक शख्स की मौत हो गई थी और करीब एक 12 लोग घायल हुए थे.
हरकत में आया प्रशासन
हालात की संजीदगी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने राज्य के कई आला अफसरों को मौके पर जाने के आदेश दिये हैं. इसके बाद गृह सचिव मणिप्रसाद मिश्रा, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आदित्य मिश्रा, आईजी (एसटीएफ) अमिताभ यश, डीआईजी विजय भूषण सहारनपुर भेजे गए हैं. खबरों के मुताबिक इन सभी अफसरों को सरकारी विमान से सहारनपुर भेजा गया है. इसके अलावा गाजियाबाद, मेरठ, अलीगढ़, आगरा से पीएसी के 5 कमांडेंट्स को शहर पहुंचने के लिए कहा गया है.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा पर दुख जताया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने हिंसा की जांच वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी है. सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने हिंसा के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उन्होंने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है और विपक्षी दलों से शांति बहाली में सहयोग की अपील की है. योगी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्विटर पर ताजा हिंसा के लिए मायावती के दौरे को जिम्मेदार ठहराया. उनका कहना था कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
Doshi ke khilaaf karyawayi hogi, jahan laparwahi hui hai un adhikaariyon ke khilaaf bhi karyawayi hogi: S Sharma on Saharanpur violence pic.twitter.com/CyiOpQjwSn
— ANI UP (@ANINewsUP) May 23, 2017
Shanti sthapit hui thi, lekin apni rajnitik rotiyan sekne ke liye Mayawatiji wahan gyin, uske baad phir wahan ek hatya hui hai: S Sharma pic.twitter.com/dSr5JcQ757
— ANI UP (@ANINewsUP) May 23, 2017
मंगलवार को फिर सुलगा था सहारनपुर
मायावती के दौरे पर सहारनपुर में एक महीने के भीतर तीसरी बार हिंसा भड़की थी. खबरों के मुताबिक चंद्रपुर गांव में मायावती की रैली से लौट रहे लोगों पर हमला हुआ. बंदूक की गोली से एक युवक ने दम तोड़ा जबकि करीब 1 दर्जन घायल लोगों को सहारनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.