मुजफ्फरनगर हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी अब डैमेज कंट्रोल में जुट गई है. इसी कड़ी में अखिलेश सरकार ने सहारनपुर में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम स्वतंत्रता सेनानी शेखुल हिन्द महमूदुल हसन मदनी के नाम पर कर दिया है. पहले कॉलेज का नाम काशीराम के नाम पर था. दारुल-ऊलम-देवबंद के मौलाना अरशद मदनी की गुजारिश पर अखिलेश यादव ने ये फैसला लिया है.
उधर, बसपा चीफ मायावती ने इस मामले पर यूपी सरकार को घेरा है. उन्होंने इस कॉलेज का नाम बदले जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है.
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यहां जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. इस मौके पर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी मौजूद थे.
इस संक्षिप्त संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने मुजफ्फरनगर से सहारनपुर के बीच चार लेन की सड़क के निर्माण की भी घोषणा की. मौलाना मदनी ने इस अवसर पर कहा कि सहारनपुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का नामकरण महमूदुल हसन मदनी के नाम पर करने की मांग पहले से ही की जा रही थी, जिसे आज पूरा किया गया.