scorecardresearch
 

शिवपाल यादव के सामने सहारनपुर दंगा पीडि़तों ने किया हंगामा

सहारनपुर दंगे के बाद यूपी सरकार के वरिष्‍ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के नेतृत्व में आए मंत्रियों के जांच दल के सामने सर्किट हाउस में रविवार को जोरदार हंगामा हुआ.

Advertisement
X
शिवपाल यादव
शिवपाल यादव

सहारनपुर दंगे के बाद यूपी सरकार के वरिष्‍ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के नेतृत्व में आए मंत्रियों के जांच दल के सामने सर्किट हाउस में रविवार को जोरदार हंगामा हुआ.

Advertisement

कुछ लोगों ने मंत्रियों पर पक्षपात का आरोप लगाकर वार्ता का बहिष्कार कर दिया. बाद में मंत्रियों के दल ने शहर काजी से मिलकर मुस्लिम समुदाय का ज्ञापन लिया. सरसावा एयरपोर्ट पर आने के बाद जांच दल गुरुद्वारे में पहुंचा. वहां सिख समाज ने दंगे का दर्द बताया और ज्ञापन देकर न्याय की मांग की. शिवपाल यादव ने कहा कि निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई सरकार की प्राथमिकता है. पीडि़तों के अधिक से अधिक मुआवजे की सिफारिश जांच रिपोर्ट में की जाएगी.

रविवार सुबह निर्धारित समय से करीब एक घंटे देर से पहुंचे मंत्रियों का दल एयरपोर्ट से सीधे गुरुद्वारा रोड पहुंचा. वहां गुरुद्वारे में दंगा पीडि़तों ने पूरी घटना और नुकसान के बारे में बताया. पीडि़तों ने कहा कि डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में दुकानें लुटती रहीं. अधिकारी कार्रवाई की बजाय मूकदर्शक बने रहे. उन्होंने पुनर्वास के लिए आने वाली दिक्कतों के बारे में भी बताया. इसके बाद जांच समिति सर्किट हाउस पहुंची.

Advertisement

वहां मौजूद लोगों ने इस बात पर विरोध करना शुरू किया कि एक समुदाय की बात गुरुद्वारे में सुनी गई तो हमारी बात भी मस्जिद में सुनी जाए. इस पर कुछ लोगों ने जमकर हंगामा भी किया और फिर वे लोग वहां से चले गए. शिवपाल यादव और अन्य मंत्रियों ने अन्य लोगों से बातचीत की और कार्रवाई का भरोसा दिया. विरोध को देखते हुए मंत्रियों का दल शहर काजी के घर पहुंचा और वहां मुस्लिम समाज का पक्ष सुनकर उनका ज्ञापन लिया.

Advertisement
Advertisement