दिल्ली से सटे साहिबाबाद की भौपुरा बस्ती में सोमवार तड़के भयंकर आग लग गई. आग की वजह से जहां सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक हो चुकी हैं वहीं दर्जनों लोग लापता हैं.
आग पर काबू पाने के लिए फायर सर्विस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के लिए मशक्कत करती रहीं लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आग के कारणों को फिलहाल पता नहीं चल सका है.
आग की चपेट में आने से कई लोग झुलस गए हैं. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.