scorecardresearch
 

प्रयागराज माघ मेला: राम मंदिर के लिए संत का प्रण, सिर पर उगाईं जौं और चने की बालियां

प्रयागराज में चल रहे माघ मेला में साधु संतों की भीड़ उमड़ी हुई है. इस भीड़ में एक संत खूब चर्चा में हैं. चर्चा इसलिए है, क्योंकि इस संत ने अपने सिर पर जौं और चने की बालियां उगाई हुई हैं.

Advertisement
X
मारकुंडी जिला सोनभद्र से आए अमरजीत संत रविदास
मारकुंडी जिला सोनभद्र से आए अमरजीत संत रविदास
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माघ मेले में आए संत का अनोखा प्रण
  • सिर की जटाओं में बिना मिट्टी के उगाया अनाज 
  • मारकुंडी जिला सोनभद्र से प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज संगम पर लगे माघ मेले में साधु संतों की भीड़ में अनाज वाले बाबा की जमकर चर्चा हो रही है. जहां भी ये बाबा जाते हैं, उन्हें देखने वालों की भीड़ लग जाती है. दरअसल इस बाबा ने अपने सिर पर जौं और चने की बालियां उगा रखी हैं. बाबा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अनोखा प्रण लिया हुआ है. 

Advertisement

इसलिए लिया अनोखा प्रण 
माघ मेले में आए बाबा ने बताया कि अयोध्या राम मंदिर में भगवान राम के दर्शन जल्द हों इसलिए ये अनोखा प्रण लिया हुआ है. इन संत के कदम जिस ओर पड़ते हैं, वहां लोगों में इनसे बात करने और देखने को लेकर कौतूहल छा जाता है. इस संत ने अपना नाम अमरजीत संत रविदास बताया. संत रविदास का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है, कि उनकी मनोकामना जल्द पूरी होगी. 

जटाओं में उगी हैं बालियां
जटाओं में उगी हैं बालियां

जटाओं में उगी हैं बालियां 
बाबा अमरजीत संत रविदास की जटाओं में अनाज की बलियां उगी हुई हैं.उन्होंने बताया कि जटाओं में जौं, चना, मेंथी, उड़द के बीज डाल दिए थे, अब उसमें बालियां निकल आई हैं. खास बात ये है कि इसमें मिट्टी बिल्कुल नहीं है. अमरजीत संत रविदास मारकुंडी जिला सोनभद्र से प्रयागराज के माघ मेले में आए हैं. इनका ये अनोखा प्रण मेले में खास चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement