उत्तर प्रदेश के मथुरा (UP Mathura) ब्रज मंडल में होली का अपना अलग ही आनंद है. ब्रज के प्रमुख संत गुरु शरणानंद महाराज के आश्रम पर होली महोत्सव का आयोजन किया गया. फूलों की होली के साथ-साथ टेसू के फूलों के रंग से भी होली खेली गई. गुरु शरणानंद महाराज का मथुरा में गोकुल के नजदीक ‘श्रीउदासीन कार्ष्णि आश्रम’ है, जिसे रमणरेती आश्रम के नाम से भी जाना जाता है.
रमणरेती आश्रम (Ramnareti Ashram) में हर साल होली का आयोजन होता है. इस दौरान यहां खेली जाने वाली फूल होली विशेष है. इस साल भी रंग-बिरंगे फूलों की होली का आयोजन किया गया. इस बार की होली में सूखे फूलों के अलावा गुलाल के साथ होली खेली गई. रासलीला के समय हुए होली के रसिया गायन से यहां मौजूद भक्त पूरी तरह होली के रंग में रंगे नजर आए.
यह भी पढ़ें: Holi Vastu: होली पर जरूर आजमाएं ये 5 आसान वास्तु टिप्स, रंगों के साथ होगी रुपयों की बौछार
पंडाल में बैठे-बैठे दोनों हाथों से ताली बजाकर होली के रसिया गाने लगे. पूरे पंडाल का माहौल ये था कि हर कोई राधा-कृष्ण के स्वरूपों के साथ होली खेलना चाहता था. सभी ये मौका पाकर खुद को बेहद आनंदित महसूस कर रहे थे. फूल होली से पहले यहां राधा-कृष्ण और सखियों की रासलीलाओं का मंचन किया गया.
होली के रसिया पर झूमते नजर आए लोग
दूर दूराज जगहों से पहुंचे लोग इस होली में शामिल होते हैं. लोग जमकर एक दूसरे पर रंग डालते हुए होली में मस्त हो जाते हैं. यहां होने वाली रासलीला में गाये जाने वाले होली के रसिया से भी लोग झूमते नजर आए. रंगों की मस्ती में साधु संत भी डूबे नजर आए. लोगों ने पिचकारियों से एक दूसरे पर जमकर रंग डाला.