उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पार्टी के सीएम उम्मीदवार को लेकर अपनी राय जाहिर की है. उन्होंने शनिवार को कहा कि बीजेपी को राज्य में किसी अति पिछड़ा वर्ग के नेता को सीएम प्रत्याशी बनाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी किसी डंडे को भी प्रत्याशी बनाए तो वह उसे जिताने में पूरी ताकत झोंक देंगे.
'मैं अपने विचार पार्टी पर नहीं थोपता'
'आज तक' से बातचीत में साक्षी महाराज ने कहा, 'कौन-कौन के चक्कर में मैं नहीं पड़ता. पहले तो मेरा व्यक्तिगत विचार है. मैं अपने विचार पार्टी पर थोप नहीं सकता. केवल मैंने एक आवाज उठाई है, जब कल्याण सिंह यहां थे तब 65 लोकसभा हम जीत के आए. तो मेरा व्यक्तिगत विचार है अति पिछड़ा वर्ग से मुख्यमंत्री पद का दावेदार होना चाहिए.'
...तो होगा ज्यादा नुकसान
बीजेपी सांसद ने आगे कहा, 'एक तरफ तो दलित चेहरा मायावती हैं. एक तरफ ओबीसी का चेहरा अखिलेश यादव हैं. ऐसे में अगर हम अति पिछड़ी जाति का कोई चेहरा लेकर नहीं आते हैं तो हमारा नुकसान होने की ज्यादा संभावना है. इसीलिए मैंने ये प्रस्ताव रखा है. मैं यह जानता हूं कि पार्टी का जो आदेश होगा. पार्टी लकड़ी को भी खड़ा करेगी. डंडे को भी खड़ा करेगी तो साक्षी महाराज उस डंडे को भी भारी बहुमत से जिताने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे.'